Tuesday, 28 June 2016

Letter of love



How can I write a letter to you my sweetheart?
I am at a loss of words when I pick my pen and start.

I can say that you are my dream, which I dared not to view,
My love, you are my North Star to show path for my pains flew.

You are the beat of my heart which throbs inside me,
A hidden secret which I locked inside and threw its key.

My sentiments which I feel deep inside are a bliss,
You are the rhyme of my breaths and untold story that world miss.

You are worth to think of in my cloudy days and dark nights,
You always complete me and give me strength to move and fight.

You are aware of all my flaws and yet guide and forgive kindly,
I am blessed to have you in my life and love you blindly.

Is it necessary to write a love letter to express and to confess?
You are my soul-mate and can feel that you are the person I possess. 




Sunday, 12 June 2016

मुहब्बत की मंज़िल




एक कसक सी है के, कुछ इस तरह गुज़रे ये ज़िदगी के मुक़ाम--मज़िल पा जाए,

सिला मिले मुझे भी मेरे सब्र का, आँखे खोलूँ और खुआब हक़ीक़त मे ढल जाये।


वक़्त का पहिया पीछे घूमे तरह के, खो गया जो मुझ वो वापिस मिल जाए,

मेरा अनकहा दर्द मुझ से निजात पा जाए और मेरे सारे ग़म ख़ुशी में ढल जाये।


रातों के पहर मैंने गुज़ारे हैं जाग कर, जिसमें फ़ना हो जाता है अंधेरा, तू वो चाँद बन जाए,

फूलो में ख़ुशबू और समंदर में लहरें है जैसे, हमारा साथ भी कुछ इस तरह हो जाये।


हसरतें हैं की वक़त के साथ और जवाँ होती है, वजूद मेरा हर बंदिशों से आज़ाद हो जाए,

दास्ताँ मेरी जो है बेदम है बिछड़ कर तुझ से, मिले तू तो मुकम्मल हो जाये।


तेरी खुआईशे हो सब मुझ से जुड़ी, कुछ तुझे पाने की तलब, मुझ में भी ख़ुदगर्ज़ हो जाए,

क़दम यू बढ़ा मेरी तरफ़ के, ये फ़सले तेरे मेरे दरमियाँ के, मुहब्बत की मंज़िल पा जाये।