मेरी सोच तुझ से शुरू, ख़याल तुझ पर ख़त्म ।
मेरा आग़ाज़ तुम से ही, मेरा अंजाम तुझ पर ख़त्म।
ये चाह तेरे लिए, मेरी खुआईशे तुझ पर ख़त्म ।
मेरी तड़प तेरे लिए, मेरा सूकून तुझ पर ख़त्म।
मेरी तलाश तेरे लिए, मेरा हासिल, तुझ पर ख़त्म।
मेरा प्यार तेरे लिए, मेरे जज़्बात तुझ पर ख़त्म।
मेरा वक़्त तेरे लिए, मेरी मसरूफियत तुझ पर ख़त्म।
मेरी धड़कन तेरे लिए, मेरी साँसें तुझ पर ख़त्म।
मेरा सफ़र तेरे लिए, मेरी मंज़िल तुझ पर ख़त्म।
मेरी ज़िंदगी तेरे लिए, मेरी मौत तुझ पर ख़त्म।