Sunday, 29 October 2017

Travel



Travel...
Till you can move last,
Till your breaths are vast,
Till you can run very fast.

Travel...
Till you can discover all shiny lights,
Till you can touch all peak of heights,
Till you can attempt all high flights.

Travel...
Till you touch depth of Marianas Trench,
Till you can climb to Mount Everest,
Till you can see beyond the sky limit.

Travel...
Till you meet your soul's mate,
Till you feel loved enough and great,
Till you lived adequate and consumed your fate.

Travel...
Till you feel as all challenges faced,
Till your mouth reacts to all yummy taste,
Till you tired and had enough life chased.






Open Letter to my Daughter



Dear daughter, you are beautiful with a dimpled smile,
You are like spring water, that will go to cover miles,
I appreciate your submissive nature with hostile,
In future, I know you would be a trendsetter with style.

In my humble opinion, I want to convey something,
As you find people around you always judging,
Being mother is a journey of mine, which I have traveled,
I was grown up as a loving daughter to a responsible mother.

When I was a child, I was satisfied and mature,
I loved each and everything that belonged to nature,
I used to accomplish my joy in playing and meeting,
Maybe then, there were no gadgets for fascinating.

I can see sparkling dreams in your innocent eyes,
I feel panic sometimes, although want to see you rise,
I always pray to Almighty to fulfill all your aspiration,
But what if anything misses and left incompletion?

I don't want to see you missing precious moments,
You seem carefree with elders, during time spends,
It's the luckiest moment that very few fellows get,
Please absorb those and store in the memory box.

I saw you speaking big while sitting with friends,
This is the way to impress when qualities ends,
Modest people are those who are gentle and humble,
Don’t show off to anyone and speak mumble.

I don't want to preach you nor like to teach you,
You are like my buddy, part of my body and soul,
I want you to grow up as a person and learn more,
You are in the world for a purpose and for playing a role.

I want you to feel blessed, cheerful and thankful
Try to grab and smile whether empty or handful,
I am desirous to see my pleasant mirror image, in you.
The thing I always want to express that I love you.









Tuesday, 10 October 2017

क्या फ़र्क़ है?




क्या  तुम उसे भी यू ही लिपट जाते हो बेसाख़्ता, जब बहुत दिन बाद कहीं बाहर से आते हो,

जैसे कोई मुसाफ़िर लौटा हो अपनी मंज़िल पर, और पनाह पा गया हो किसी की बाँहों में।


क्या तुम उसके साथ होते हो तो, उसका माथा भी रह-रहकर यू चूमते रहते हो, बात बे बात पर,

जैसे दिल से उमड़ते जज़्बात तुम्हारे लबों के ज़रिये, उस की ख़ुशनुमा तक़दीर बन गए हों।


क्या उसे भी पता है के तुम ज़रा सी भी झल्लाहट होने पर तुनक कर नाख़ून ले लेते हो मुँह में,

जैसे के ये हल हो सब ही मुश्किलों का और झिड़कने से सम्भल जाते हो मासूमियत से।


क्या वो भी सुनती है तुम्हारी छोटी-बड़ी सब, दिल की बातें और बता देती है के तुम कहाँ ग़लत हो,

जैसे कोई बच्चे की सुनता है,उसे भी यू ही कहते हो चिढकर, के हाँ मैं दुनिया में सबसे बुरा हुँ।


क्या उसकी निगाहों को अपनी निगाहों में थाम कर, हौले से बाँहों में भर लिया करते हो,

जैसे के अब अल्फ़ाज़ ही ख़त्म हो गए हो गोया और अपनी रूहानी मुहब्बत यू ही जतानी है।


क्या हर बार कहीं जाने पर उससे भी बिछडते वक़त, यू ही बेबस परेशान से हो जाते हो,

जैसे ख़ौफ़ हो, के दोबारा ना मिल सके एक दूसरे से तो ज़िंदा कैसे रह सकेंगे, यू जुदा होके।


क्या कुछ अलग अहसास हैं मुझ से और उससे तम्हे, या कोई फ़र्क़ नहीं ज़्यादा हम दोनों में,

जैसे मैं एक मुहब्बत थी तब की और अब अपनी नई मुहब्बत को पा लिया तुमने उसमें।


क्या जवाब है तुम्हारे पास मेरे इन सवालों का, जो मुझे बरबस परेशां किया करते हैं,

जैसे तुझसे बिछड़ने की मेरी तड़प आज भी, तेरी तलबगार होके सूकून ढूँढती है तुझ में ही।


Monday, 2 October 2017

ईश्क जवाँ हुआ करता है




हर्ज क्या है उम्र दराज़ होने में, एक शग़ल है क़ुदरत का जो हौले से हुआ करता है,

हुस्न क्यों ख़ौफ़ज़दा हुआ जाता है, जब इसमें और भी ईश्क जवाँ हुआ करता है।


दिल-ए-नांदा है के, बालों की सफ़ेदी से ज़र्द-सा है, ये तो बुर्दबारी का निशा हुआ करता है,

उनकी अदाए है हर रोज़ करवट बदलती हैं, हम है के भीगे बालों के देखे से नशा हुआ करता है।


वो फ़ुरसत कहाँ थी हमें उन जवानी के दिनों में, आज पहलू में तेरे हर लम्हा नया होता है,

कह सकते हैं के अब हममें-तुममें वो बात नहीं रही, बढ़ जाए जो मुहब्बत, अमुमन यू कहाँ होता है।


जाओ कह दो ना सँवारे ख़ुद को इतना, दिल अपना फिर बेगाना हुआ करता है,

आ भी जाओ पहलू में जहाँ भी हों, वक़्त अब ना हमसे बिना आपके बसर होता है।


दिल की खुआईशो की भी कोई उम्र हुआ करती है, ये फँसाना तो दिल से बयाँ हुआ करता है,

आज कहना है वो जो किसी तब में ना कह सके, भला आंशिकी का भी ज़माना ख़त्म होता है।