Wednesday, 7 April 2021

Birth Anniversary

Today is my birth anniversary, 

When I came to you for a meeting, 

And found that you had committed to someone else,

Illusion broken and you were not my anymore.

 

It was shocking, upsetting and fooling me,

My world changed, became upside down, 

I had already lost my love and everything,

I felt deep pain, broken and shattered.

 

 

It’s a new me; I can’t trust or love anyone,

I am insecure, fearful and live in pain,

Today is the birth anniversary of that insane me,

Dear, come and wish to that abnormal me.

 



Tuesday, 9 March 2021

सुनो

 


 

सुनो

अपनी कहानी हम, अब शुरू से शुरू करते हैं,

उस मोड़ पर वापिस मिलते हैं, जहाँ हम पहले मिले थे,

फिर उसी तरह से उलझते हैं, वैसे ही जैसे पहले उलझ गये थे।

 

सुनो,

तुम वैसे ही चिढ़ जाना, मैं भी तुम पर ख़फ़ा हो जाऊँगी,

तुम मुझे मनाने की वैसे ही मन्नते और कोशिशे करना,

मैं पहले की तरह सब नाराज़गी भूलकर, फिर मान जाऊँगी।

 

सुनो

तुम मोहब्बत की बात कहना, मैं झूट समझकर हाथ झटक दूँगी,

दिल फिर इतबार करेगा तुझ पर और ज़हन फिर हार जायेगा,

मैं फिर तस्लीम कर लूंगी और कह दूंगी केसिर्फ़ तुमसे प्यार है।

 

सुनो

इस दफ़ा कुछ अलग करना, ग़र मैं जाने को कहु तो नामंज़ूर कर देना,

हक़ से कह देना के, दो रूह कहीं ऐसे जुदा हुआ करती हैं?

कह देना के तुम्हे जुदा होकर ताउम्र, यू तिल-तिल मरना, मंज़ूर नहीं।

 

सुनो

रिश्ता किसी के अपनाने से भले ही परे हो,पर इस दफ़ा तुम अपना लेना

मनवा लेना बात अपनी, यकीं दिलाना के हाथ थामने की हिम्मत है तुममें,

मैं आज भी वहीं खड़ी हूँ, उसी मोड़ पर तेरे वापिस बुलाने के इंतेज़ार में।


 


 

 

 

Thursday, 11 February 2021

वादा

सोचतीं हूँ के रस्म--मोहब्बतकुछ यूँ भी निभाई जाए,

दूर से ही सहीतुमसे साथ निभाने का वादा ले लिया जाए।

 

ये ख़्यालख़ुशग्वार है पर एक दिल में कसक भी है,

किसी को मोहब्बत का वास्ता देकरक्यूँ मजबूर किया जाए।

 

मोहब्बत एक जज़्बा हैतो जिस्मों में एक रूह हो जाने का,

क्यू इस रूहानी रिश्ते कोनिभाने की बंदिश बनाई जाए।

 

जाओ आज़ाद हो तुमहर क़समो और वादो की ज़ंजीरो से,

दिल के रिश्ते किसी दबाव में नहींदिल से ही निभाये जाए।

 

बेलोस मोहब्बत हर गर्ज से परे हैतो वो एक इबादत है,

इबादत को, क्यू ना हर शर्त से परे यू ही रहने दिया जाए।